आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 1 जनवरी 2026 LIVE: ‘चीन पाकिस्तान को 81% हथियार मुहैया कराता है’, ओवैसी ने मोदी सरकार से किए सवाल - News Summed Up

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 1 जनवरी 2026 LIVE: ‘चीन पाकिस्तान को 81% हथियार मुहैया कराता है’, ओवैसी ने मोदी सरकार से किए सवाल


आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब चीन ने भी भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर बड़ा दावा किया है। चीन का कहना है कि उसने भारत-पाक युद्ध में मध्यस्थता की। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को दावा किया कि इस साल चीन द्वारा मध्यस्थता किए गए प्रमुख संवेदनशील मुद्दों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी शामिल रहे। इसको लेकर अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार से सवाल किए हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “चीनी विदेश मंत्री का यह दावा चौंकाने वाला है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीजिंग ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम में मध्यस्थता की थी। मैं मांग करता हूं कि मोदी सरकार इस दावे का आधिकारिक तौर पर खंडन करे और देश को आश्वस्त करे कि किसी भी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है। हम सभी जानते हैं कि चीन पाकिस्तान को 81% हथियार मुहैया कराता है और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने वास्तविक समय की खुफिया जानकारी प्रदान की थी।”राष्ट्रपति मुर्मू ने नए साल की शुभकामनाएं दीं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं। नव वर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। नव वर्ष नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलावों का प्रतीक है। यह आत्मचिंतन और नए संकल्पों का अवसर भी है। इस नव वर्ष में हम देश के विकास, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करें। वर्ष 2026 आप सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लेकर आए तथा सशक्त और उज्ज्वल भारत के निर्माण के हमारे संकल्प को नव ऊर्जा प्रदान करे।”पीएम मोदी ने लोगों को दी शुभकामनाएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश और दुनिया भर के लोगों को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और सामूहिक खुशहाली से भरे वर्ष की आशा व्यक्त की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लोगों को उनके प्रयासों में सफलता और व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों में पूर्णता की कामना की, साथ ही समाज में शांति और खुशी के महत्व को रेखांकित किया। पीएम मोदी ने लिखा, “आप सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह वर्ष आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए, आपके प्रयासों में सफलता और आपके सभी कार्यों में पूर्णता लाए। हमारे समाज में शांति और सुख के लिए प्रार्थना।”केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, “2026 का स्वागत करते हुए, आशा है कि यह वर्ष भारत के सामूहिक संकल्प को और मजबूत करेगा और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को नवप्रवर्तित करेगा। हमारी शाश्वत सभ्यतागत मूल्यों से प्रेरित होकर और नवाचार, आत्मनिर्भरता और एकता की भावना से ओतप्रोत होकर, आइए हम सब मिलकर भारत की सुरक्षा, समृद्धि और वैश्विक प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करने के लिए काम करें। प्रगति, सद्भाव और अटूट राष्ट्रीय गौरव से भरे इस वर्ष के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।”Live Updatesदेश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...


Source: NDTV January 01, 2026 04:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */