आज बैंक जाकर निकाल लो मोटी रकम, नई सेल्टोस और डस्टर के साथ इस महीने लॉन्च हो रहीं ये 6 SUVs - News Summed Up

आज बैंक जाकर निकाल लो मोटी रकम, नई सेल्टोस और डस्टर के साथ इस महीने लॉन्च हो रहीं ये 6 SUVs


नई किआ सेल्टोस (New Kia Seltos)किआ 2026 की शुरुआत 2 जनवरी को अपनी सेकेंड जनरेशन सेल्टोस की कीमतों का खुलासा करके करेगी। इस मिडसाइज SUV में ध्यान देने लायक स्टाइलिंग बदलाव, एक बदला हुआ इंटीरियर और फीचर्स की लंबी लिस्ट है। K3 प्लेटफॉर्म पर बनी नई सेल्टोस में जाने-पहचाने इंजन और गियरबॉक्स के ऑप्शन जारी रहेंगे। अब ये SUV पुराने मॉडल से ज्यादा लंबी और लग्जरी भी हो गई है।2. महिंद्रा XUV 7XO (Mahindra XUV 7XO)महिंद्रा की XUV 7XO इस महीन 5 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। असल में यह XUV700 का एक बड़ा अपडेटेड वर्जन है। 7XO में महिंद्रा के लेटेस्ट डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs से इंस्पायर्ड हैं। इसमें तीन स्क्रीन, 16-स्पीकर ऑडियो, 540-डिग्री कैमरा सिस्टम, नए ADAS विज़ुअलाइजेशन ग्राफिक्स और अपग्रेडेडमटीरियल जैसे फीचर्स के साथ एक ज्यादा टेक-हैवी केबिन होगा।3. नई रेनो डस्टर (New Renault Duster)इस महीने के आखिर में रेनो एक जाने-पहचाने नाम को वापस लाएगी। कंपनी नेक्स्ट जनरेशन की डस्टर 26 जनवरी को नए CMF-B आर्किटेक्चर के साथ वापस आ रही है। यह इंटरनेशनल मॉडल से डिजाइन होगी, लेकिन भारत-स्पेसिफिक बदलाव भी साफ दिखेंगे। इंटीरियर आधुनिक उपकरणों और टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जिसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन और लेवल 2 ADAS शामिल हैं।4. टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल (Tata Harrier & Safari Petrol)इस महीने टाटा मोटर्स पावरट्रेन विस्तार पर ध्यान दे रही है, क्योंकि हैरियर और सफारी के पेट्रोल वर्जन जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ये SUVs टाटा के नए 1.5-लीटर हाइपरियन टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर्ड हैं। नए मोटर के साथ, दोनों मॉडल में महत्वपूर्ण अपग्रेड किए गए हैं, जिसमें OLED इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, लेवल 2 ADAS और नए अल्ट्रा ट्रिम्स शामिल हैं।5. मारुति सुजुकी ई विटारा (Maruti Suzuki e Vitara)मारुति सुजुकी ई विटारा के लॉन्च के साथ कंपनी EV सेगमेंट में कदम रखेगी। हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर बनी यह कार दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी, जिसका दावा किया गया ड्राइविंग रेंज 500 km से ज्यादा होगा। इसमें ADAS, हेड-अप डिस्प्ले और एक बड़ी टचस्क्रीन जैसे कई फीचर्स होंगे। इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से होगा।


Source: NDTV January 01, 2026 10:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */