रेलवे टिकट बुकिंग का नया नियम आज से लागू हो गया है, जिससे आज से घर बैठे फटाफट ट्रेन टिकट बुकिंग हो सकेगी. हालांकि ये नियम किसी ट्रेन की टिकट बुकिंग की 60 दिन की विंडो खुलने के पहले दिन होगा. रेलवे का नया नियम केवल जनरल कोटे में रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के लिए है.ट्रेन टिकट की दलाली और सॉफ्टवेयर के जरिये धड़ाधड़ टिकट बुक करने वालों पर लगाम लगेगी. कैसे आधार से ट्रेन टिकट बुक होगारेल टिकट बुक करने वाली यात्री का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए. ट्रेन टिकट बुकिंग के समय आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.ओटीपी के बाद ही ट्रेन टिकट बुक हो पाएगा.
Source: NDTV January 05, 2026 05:42 UTC