'आज से महिलाओं और लड़कियों का स्मार्ट फोन बंद...', राजस्थान के 24 से ज्यादा गांवों में पंचों का तुगलकी फरमान - News Summed Up

'आज से महिलाओं और लड़कियों का स्मार्ट फोन बंद...', राजस्थान के 24 से ज्यादा गांवों में पंचों का तुगलकी फरमान


और पढ़ें'गांवों की बहू-बेटियां के लिए स्मार्टफोन बंद'21 दिसंबर को आयोजित समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुंधा माता पट्टी के 24 से अधिक गांवों की बहू-बेटियां स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करेंगी. Advertisementस्मार्टफोन की जगह की-पैड मोबाइल की इजाजतसुंधा माता पट्टी चौधरी समाज के अध्यक्ष सुजानाराम चौधरी ने बताया कि समाज की बैठक में कई लोगों के सुझावों के बाद यह निर्णय लिया गया कि बहु-बेटियां स्मार्टफोन की जगह की-पैड मोबाइल का उपयोग करेंगी. इस फैसले की घोषणा समाज के पंच हिम्मताराम ने की. फरमान में गजापुरा,गजीपुरा,पावली,मालवाड़ा,राजपुरा,राजीकावास,खानपुर,आलडी,रोपसी,साविदर,कोड़ी,चितरोडी,कागमाला,सहित कई गांवों की महिलाओं के स्मार्टफोन उपयोग पर बैन लगाया है. दिलचस्प बात यह है कि इसी चौधरी समाज से जालोर-सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी, पूर्व सांसद देवजी एम.


Source: NDTV December 23, 2025 11:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */