Shareपानी के लिए देश के कई इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. दक्षिण भारत में चेन्नई से लेकर उत्तर भारत में दिल्ली तक कई इलाके पानी के लिए तरश रहे हैं. कई इलाकों में पीने का पानी भी नहीं है. कुछ समय पहले चेन्नई को लेकर खबर आई थी कि शहर में पानी का श्रोत सूखने वाला है. इसके अलावा देश के कई ऐसे और इलाके हैं जहां पानी की खासी किल्लत है.
Source: NDTV June 30, 2019 16:52 UTC