नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। ट्रैफिक सिग्नल पर डांस कर अनूठे अंदाज में यातायात व्यवस्था संभालने वाले हवलदार रंजीत सिंह को वर्दी में रील बनाना भारी पड़ गया। इंदौर डीसीपी ने उन्हें हवलदार (कार्यवाहक) से पुनः सिपाही बना दिया है। युवती को मैसेज करने के आरोप में रंजीत सिंह को पहले ही ट्रैफिक थाना से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) आरके सिंह के अनुसार, रंजीत सिंह को तीन मार्च 2021 को पदोन्नत कर कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया गया था, लेकिन अब उनका कार्यवाहक प्रभार निरस्त कर उन्हें दोबारा आरक्षक बना दिया गया है।पिछले कुछ महीनों से विवादों रंजीत सिंह पिछले कुछ महीनों से विवादों में चल रहे थे। एक युवती ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। युवती ने स्क्रीनशॉट साझा कर कहा था कि रंजीत उसे इंदौर बुला रहा है और ठहरने की व्यवस्था करने के लिए भी लिखा है।
Source: Dainik Jagran January 29, 2026 03:10 UTC