इंदौर / कर्मचारी की फ्लैट में मिली लाश, बाथरूम में औंधे मुंह पड़ी थी, साथी कर्मचारी पहुंचे तो हुआ खुलासा - News Summed Up

इंदौर / कर्मचारी की फ्लैट में मिली लाश, बाथरूम में औंधे मुंह पड़ी थी, साथी कर्मचारी पहुंचे तो हुआ खुलासा


घटना सिलीकाॅन सिटी के प्रेम सागर अपाॅर्टमेंट की, राजेंद्र नगर पुलिस ने मर्ग कायम कियादैनिक भास्कर May 29, 2020, 08:11 PM ISTइंदौर. पीथमपुर की एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की फ्लैट में ही मौत हो गई। तीन दिन से उसका शव फ्लैट में औंधे मुंह जमीन पर पढ़ा रहा। वह जिस कंपनी में काम करता था। उसके अधिकारी तीन दिन से उसका मोबाइल ट्राय कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब न आने पर उन्होंने फ्लैट आकर देखा तो मौत का पता चला। राजेंद्र नगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार देर रात को सिलीकाॅन सिटी के प्रेम सागर अपाॅर्टमेंट के फ्लैट की है। यहां करीब एक साल पहले 50 वर्षीय जॉन नामक व्यक्ति चेन्नई से रहने के लिए आए थे। उन्होंने सुनील शर्मा नामक व्यक्ति से उक्त फ्लैट किराए पर लिया था। पिछले तीन दिन से ये फ्लैट से बाहर नहीं आए। इनकी कंपनी के कुछ लोगों द्वारा लगातार इन्हें फोन लगाकर संपर्क किया जा रहा था, लेकिन ये जवाब नहीं दे रहे थे।गुरुवार शाम को कंपनी वाले आए तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस बुलाकर दरवाजा तोड़ा तो इनका शव बाथरूम में औंधे मुह पड़ा मिला। तीन दिन हो जाने से शव डिकंपोज हो गया था। इनके कमरे में कूलर चालू था, पुलिस को कुछ शराब की बोतलें भी मिली हैं। संभवत: आशंका है अधिक शराब पीने या फिर हार्ट अटैक से मौत हुई है।


Source: Dainik Bhaskar May 29, 2020 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */