दैनिक भास्कर Apr 19, 2020, 07:07 AM ISTइंदौर. गुरुनानक पैलेस के सब्जी व्यापारी की दो दिन पहले ही नगर निगम ने एक ट्रक सब्जियां जब्त की, फिर भी दुकानदार नहीं माना और चोरी-छिपे सब्जियां बेचने लगा। निगम की टीम ने शनिवार को छापा मारकर दो ट्रक सब्जियां जब्त की और दुकान सील कर दी। अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया जोन 13 के वार्ड 74 में गुरु नानक पैलेस में श्रीचंद बजाज उर्फ कालू सब्जी व्यापारी हैं। वे गोडाउन से चोरी-छिपे सब्जी बेच रहे थे। दो दिन पूर्व भी यहां से निगम कीमिवल गैंग ने एक ट्रक सब्जी पकड़कर चिड़ियाघर पहुंचाई थी। फिर लगातार शिकायत मिल रही थी कि दुकानदार अभी भी सब्जियां बेच रहा है। इस पर सीएसआई अरविंद पथरोड और रिमूवल प्रभारी वीरेंद्र उपाध्याय मौके पर पहुंचे। यहां पता चला कि दुकानदार शटर आधा गिराकर सब्जियांबेच रहा था। निगम की टीम ने दो ट्रक से ज्यादा सब्जी जब्त की और दुकान सील कर दी। जब्त की गई सब्जियां चिड़ियाघर भिजवाई गईं। ऐसे ही निगम की टीम ने शहर में अन्य स्थानों पर भी सब्जियां जब्त करने की कार्रवाई की। इसमें कुछ स्थानों पर पुलिस ने भी सब्जियां जब्त कर निगम के अमले के सुपुर्द की।राशन सप्लाय करने के पास पर लोडिंग में ले जा रहे थे सब्जी, पुलिस ने पकड़ाराशन सप्लाय करने के पास पर लोडिंग में सब्जियां ले जा रहे तीन युवकों को पुलिस शनिवार को बड़ा गणपति चौराहे पर पकड़ लिया। फिर सब्जियां जब्त कर निगम को सौंप दी। एएसपी ने बताया कि लोडिंग में विनोद राठौर निवासी कुम्हारखाड़ी, रवि सोलंकी निवासी नवल कांकड़ सांवेर रोड और सोनू कौशल निवासी छोटी कुम्हारखाड़ी बैठे थे। ड्राइवर के पास राशन सप्लाय का पास था। इसके जरिए आलू, प्याज और परचून का सामान ही ले जाया जा सकता था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो बोला कि े गांवों से आलू-प्याज के अलावा बैंगन, कद्दू, टमाटर, हरी मिर्च, गिलकी आदि ले जा रहा था। इन्हें कुछ दुकानदारों को देना था।
Source: Dainik Bhaskar April 18, 2020 23:37 UTC