इंदौर / मालवाहक वाहनों में लोगों का परिवहन किया तो दर्ज होगा केस, वाहन जब्त होगा - News Summed Up

इंदौर / मालवाहक वाहनों में लोगों का परिवहन किया तो दर्ज होगा केस, वाहन जब्त होगा


दैनिक भास्कर Apr 19, 2020, 07:10 AM ISTइंदौर. क्वारेंटाइन इलाकों से भाग रहे लोगों की घटना के बाद शनिवार को आईजी विवेक शर्मा और डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने शनिवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा राष्ट्रीय परमिट के माल वाहक वाहनों में दो चालक व एक क्लीनर के अलावा कोई भी व्यक्ति पाया गया तो पुलिस वाहन चालक व स्वामी पर केस दर्ज करेगी। ऐसा ही राज्य स्तर के परमिट वाले वाहनों में भी रहेगा। बैठक में ऑल इंडिया व मप्र (इंदौर) ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी थे।बीज, कीटनाशक बिक्री की मंजूरी : उर्वरक, बीज, कीटनाशक औषधियों की सुलभता के लिए इनके वितरण एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर ने जिले में 20 बीज विक्रय एवं बीज उत्पादन प्रतिष्ठानों को वितरण एवं परिवहन के लिए विभिन्न शर्तों पर छूट दी है। खाद, बीज एवं दवा कृषि आदान का परिवहन एसआर एवं एसडीए कंपाउंड लसूड़िया मोरी देवास नाका से मांगलिया बायपास से किया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar April 19, 2020 01:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */