इकौना बस स्टॉप और सड़क जर्जर: स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद मांगी, मरम्मत की मांग - Ikauna Dehat(Ikauna) News - News Summed Up

इकौना बस स्टॉप और सड़क जर्जर: स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद मांगी, मरम्मत की मांग - Ikauna Dehat(Ikauna) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshShrawastiIkaunadehatDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News Ikona Bus Stop And Road In Disrepairइकौना बस स्टॉप और सड़क जर्जर: स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद मांगी, मरम्मत की मांगइकौना, श्रावस्ती 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकजर्जर सड़क।श्रावस्ती के इकौना विकास खंड स्थित नगर पंचायत इकौना बस स्टॉप और उसे जोड़ने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है। स्थानीय निवासियों ने सड़क के निर्माण और बस स्टॉप के समुचित संचालन के लिए प्रशासन से सहायता की मांग की है।बस स्टॉप तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से गड्ढों से भरा है। बस स्टॉप परिसर में भी रेत और गंदगी का ढेर लगा रहता है। इकौना बाईपास को जोड़ने वाली यह सड़क भी खराब हालत में है।इस खराब स्थिति पर कांग्रेस जिला महासचिव एहसान चौधरी स्थानीय युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष आलमगीर सहित कई व्यापारियों ने चिंता जताई है। इनमें सोनी बिग बाजार इकौना, महेश प्रिंटर्स इकौना, इदरीसी मेडिकल स्टोर इकौना और आस्था मोबाइल शॉप इकौना के प्रतिनिधि शामिल हैं।इन सभी ने मिलकर शासन-प्रशासन से अपील की है कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए और बस स्टॉप का उचित संचालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों को सुविधा मिल सके।


Source: Dainik Bhaskar December 28, 2025 04:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */