कुछ ही दिन पहले अपना 49वां जन्मदिन मनाने वाली जेनिफर लोपेज का स्टाइल और स्वैग देखकर उनकी उम्र का अंदाज ही नहीं लगता है. लेकिन हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क की सड़कों पर उस समय तहलका मचा दिया जब उन्होंने अनोखे किस्म के जूते पहने. जेनिफर लोपेज के ये डेनिम शूज इतने अनोखे थे कि हर कोई इन्हें देखता ही रह गया. हॉलीवुड (Hollywood) एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज के ये जूते सिर चकरा देने वाले थे.जेनिफर लोपेज के ये शूज बहुत ही दिलचस्प हैं. वाकई ये जूते तो कुछ ऐसे अंदाज के हैं कि उन्हें पहनने के बाद पैंट की जरूरत नहीं.
Source: NDTV August 01, 2018 11:26 UTC