ईरान में बिगड़े हालात: भारतीयों की होगी वतन वापसी, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी - News Summed Up

ईरान में बिगड़े हालात: भारतीयों की होगी वतन वापसी, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने आज गुरुवार, 15 जनवरी को अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने के लिए एडवाइजरी जारी की है। ईरान में भारी तनाव के बीच सुरक्षा चिंताओं को मद्देनजर रखते हुए वहां से भारतीय नागरिकों को निकालने की योजना बनाई है।तेहरान से नई दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट कल शुक्रवार, 16 जनवरी को रवाना होगी। जम्मू और कश्मीर छात्र संघ (जेकेएसए) ने एक बयान जारी कर कहा, 'सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, भारतीय दूतावास ने उनके व्यक्तिगत विवरण और पासपोर्ट एकत्र कर लिए हैं और पहले बैच को सुबह 8 बजे तक तैयार रहने के लिए कहा गया है।'ईरान से भारत लाए जाएंगे छात्र गोलेस्तान विश्वविद्यालय और शहीद बेहोश्टी चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय और तेहरान चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुछ छात्र कल भारत आने वाली पहली फ्लाइट में शामिल होंगे। ईरान से लौटने वाले छात्रों की अंतिम सूची आज रात साझा की जाएगी।


Source: Dainik Jagran January 15, 2026 16:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */