Hindi NewsLocalUttar pradeshBahraichUrraDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News Public Health Fair In Urraउर्रा में जन आरोग्य मेला: 41 मरीजों का मुफ्त इलाज, शुगर-बीपी की जांचमनीष जायसवाल | उर्रा(मोतीपुर), बहराइच 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकमुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन।उर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने कैंप लगाकर कुल 41 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया।मेले में मरीजों की शुगर, बीपी और मलेरिया जैसी बीमारियों की जांच की गई। जांच के बाद उन्हें मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं। उपचार पाने वाले 41 मरीजों में 25 पुरुष, 10 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल थे।प्रभारी चिकित्सक डॉ. हीरालाल कुशवाहा ने बताया कि बदलते मौसम के कारण ज्यादातर मरीज बुखार और खांसी की शिकायत लेकर आए थे।इस अवसर पर फार्मासिस्ट ऐजाज, वार्ड ब्वॉय कमल किशोर, एएनएम रतन शिला और रीना देवी मौर्य सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे।
Source: Dainik Bhaskar December 28, 2025 08:16 UTC