एआर रहमान को देखते ही कपिल शर्मा ने छू लिए पैर, TGIKS के सेट पर अदिति और सिद्धार्थ भी कॉमेडियन कपिल शर्मा ने म्यूज़िक के जादूगर एआर रहमान को देखकर अपनी विनम्रता का अनोखा अंदाज दिखाया। टीवी शो TGIKS के सेट पर कपिल शर्मा ने जैसे ही रहमान साहब का स्वागत किया, उन्हें देखकर तुरंत उनके पैर छूकर अपना सम्मान व्यक्त किया। यह नज़ारा दर्शकों और स्टूडियो में मौजूद सभी लोगों के लिए बेहद मनोरंजक और यादगार रहा।
Source: Navbharat Times January 12, 2026 17:35 UTC