एकदम नानी डिंपल कपाड़िया जैसे बाल...जुहू में नजर आईं राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन हाल ही में मुंबई के जुहू इलाके में स्पॉट की गईं, जहां उनका लुक देखते ही लोग उन्हें उनकी नानी डिंपल कपाड़िया से तुलना करने लगे। खुले और सॉफ्ट कर्ली बालों में नाओमिका की झलक बिल्कुल डिंपल के यंग दिनों की याद दिला गई। सादगी भरे आउटफिट में भी उनका अंदाज बेहद ग्रेसफुल नजर आया।
Source: Navbharat Times January 15, 2026 18:04 UTC