कारण ये है कि ये तस्वीरें इतनी ओरिजनल लगती हैं कि किसी को ये समझा पाना कि ये एआई से बनाया गया है, बहुत मुश्किल है. ऐसा नहीं है कि ग्रोक से समस्या सिर्फ यूरोप के देशों को ही है. सेंट क्लेयर, मस्क के 16 महीने के बेटे रोमुलस की मां हैं. यहां तक की उन्होंने अपने बच्चे की मां के मामले में भी दखल नहीं दिया. इससे समझा जा सकता है कि एलन ग्रोक में सुधार को लेकर आशा से भरे हुए हैं और मानकर चल रहे हैं कि आने वाले समय में वो ग्रोक को काबू कर लेंगे.
Source: NDTV January 26, 2026 16:08 UTC