एक्स के खिलाफ अब यूरोप में होगी जांच, मस्क के घर तक पहुंच चुके ग्रोक अश्लील विवाद को समझिए - News Summed Up

एक्स के खिलाफ अब यूरोप में होगी जांच, मस्क के घर तक पहुंच चुके ग्रोक अश्लील विवाद को समझिए


कारण ये है कि ये तस्वीरें इतनी ओरिजनल लगती हैं कि किसी को ये समझा पाना कि ये एआई से बनाया गया है, बहुत मुश्किल है. ऐसा नहीं है कि ग्रोक से समस्या सिर्फ यूरोप के देशों को ही है. सेंट क्लेयर, मस्क के 16 महीने के बेटे रोमुलस की मां हैं. यहां तक की उन्होंने अपने बच्चे की मां के मामले में भी दखल नहीं दिया. इससे समझा जा सकता है कि एलन ग्रोक में सुधार को लेकर आशा से भरे हुए हैं और मानकर चल रहे हैं कि आने वाले समय में वो ग्रोक को काबू कर लेंगे.


Source: NDTV January 26, 2026 16:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */