एचएएल को हथियारबंद एलसीए तेजस बनाने की मंजूरी, कंपनी के प्रवक्ता ने दी जानकारी - News Summed Up

एचएएल को हथियारबंद एलसीए तेजस बनाने की मंजूरी, कंपनी के प्रवक्ता ने दी जानकारी


एचएएल को हथियारबंद एलसीए तेजस बनाने की मंजूरी, कंपनी के प्रवक्ता ने दी जानकारीबेंगलुरु, प्रेट्र। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) के हथियारबंद वर्जन बनाने की मंजूरी दी गई है। भारतीय वायुसेना के लिए ऐसे विमान साल के आखिर तक सामने आ जाने की उम्मीद है। यह जानकारी कंपनी के एक प्रवक्ता ने दी है।प्रवक्ता ने कहा कि सेंटर फार मिलिट्री एयरवर्दीनेस एंड सर्टिफिकेशन (सीईएमआइएलएसी) ने अंतिम संचालन क्लीयरेंस के तहत तेजस एमके1 का निर्माण शुरू करने की हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा, 'वास्तविक अंतिम संचालन क्लीयरेंस केवल संघन जांच और ट्रायल के बाद ही लागू होगा।'अंतिम संचालन क्लीयरेंस हासिल करने के लिए विमान के पास युद्ध के समय हवा में ईधन भरने की क्षमता अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसके साथ ही उसके पास एईएसए रडार, इलेक्ट्रानिक वारफेयर सुइट्स, विभिन्न प्रकार के बम और हथियार एवं अन्य भी होना चाहिए। सीईएमआइएलएसी ने एयरोनाटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) द्वारा सौंपे गए डिजाइन दस्तावेज को स्वीकार कर लिया है। एडीए ने ही तेजस को डिजाइन और डेवलप किया है।Posted By: Ravindra Pratap Sing


Source: Dainik Jagran January 04, 2019 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */