एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी - News Summed Up

एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी


नई दिल्ली, जेएनएन। एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी। इससे पहले भारत सरकार ने मंगलवार को जकार्ता एशियन गेम्स के पदक विजेताओं को सम्मानित किया। भारत ने 15 स्वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्य पदक जीतकर एशियन गेम्स इतिहास में अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था।समारोह में स्वर्ण पदक विजेताओं को 30 लाख, रजत पदक विजेताओं को 20 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 10 लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, महेश शर्मा और खेल सचिव राहुल भटनागर मौजूद रहे।ओलंपिक की गिनती शुरूखेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि एशियन गेम्स में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बाद 2020 टोक्यो ओलंपिक की गिनती शुरू हो गई है। राठौर ने खिलाड़ियों से कहा कि आप सभी ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। हम आपके जज्बे को सलाम करते हैं, लेकिन रास्ता अभी पूरा नहीं हुआ है। टोक्यो ओलंपिक की गिनती शुरू हो गई हैं। आप सिर्फ इन पदक से संतुष्ट नहीं हो सकते हैं।Delighted to meet and felicitate the medal winners of the recently concluded Asian Games. Their inspiring victories have won the nation’s hearts. We are proud of these champions. pic.twitter.com/nYiCj0z7cc — Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 4, 2018आपको हमेशा सोचना होगा कि अब आगे क्या। राठौर ने खिलाड़ियों से कहा कि अब आप अपने खेल के, अपने राज्य के और देश के युवाओं के प्ररेणा बन गए हैं। ऐसे में आपका मैसेज हमेशा सकारात्मक होना चाहिए। हर किसी के साथ दिक्कत हैं, हर किसी के सामने चुनौतियां हैं, लेकिन आपका लक्ष्य कभी भी हार नहीं मानने वाला होना चाहिए। कभी ना नहीं कहिए।टॉप्स में नाम चाहते हैं मंजीतएशियन गेम्स में 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले मंजीत सिंह ने कहा कि मैंने मार्च 2016 में अपनी नौकरी खो दी थी। ओएनजीसी ने मेरे साथ करार बढ़ाने से इन्कार कर दिया था। इससे मैं परिणाम नहीं दे पा रहा था, लेकिन अब मैंने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत लिया है। उम्मीद है सरकार मेरे संघर्ष को देखते हुए मुझे टॉप्स स्कीम में शामिल करेगी।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Lakshya Sharma


Source: Dainik Jagran September 05, 2018 07:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */