Hindi NewsLocalPunjabGurdaspurOnline Application For Subsidy On Purchase Of Machinery Up To 20, Subsidy Rate Of Machinery Will Be Completed As Per Scheme Guidelinesऑनलाइन आवेदन: मशीनरी की खरीद पर सब्सिडी को 20 तक ऑनलाइन आवेदन, मशीनरी की सब्सिडी दर योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी की जाएगीगुरदासपुर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकउन्होंने कहा कि मशीनरी की सब्सिडी दर योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार पूरी की जाएगीकृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंजाब वर्ष 2023-24 के दौरान धान की पराली संभालने वाली मशीनों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान कर रहा है। यह जानकारी मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. कृपाल सिंह ढिल्लो ने दी। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार साल 2023-24 के दौरान धान की पराली को बिना आग लगाए खेतों में मिलाने और धान की पराली को खेतों से बाहर निकालने वाली मशीनों की खरीद पर सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जा रही है।इस योजना के लिए व्यक्तिगत किसान, सहकारी समितियां, पंजीकृत किसान समूह, ग्राम पंचायतें और किसान उत्पादक संगठन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मशीनरी की सब्सिडी दर योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार पूरी की जाएगी। सुपर एसएमएस, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर/श्रेडर/मल्चर, स्मार्ट सीडर, जीरो टिलर ड्रिल, सुपर सीडर, बेलर, रेक, श्रुबमास्टर/रोटरी स्लेशर, क्रॉप्रिपर और रिवर्सिबल प्लो खरीदने के इच्छुक किसान 20 जुलाई तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के ब्लाकों में स्थित कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है।
Source: Dainik Bhaskar June 26, 2023 00:16 UTC