कंगना रनोट ने किया बहन का समर्थन, तो फराह खान अली ने पंगा एक्ट्रेस के लिए लिखा ये लेटर - News Summed Up

कंगना रनोट ने किया बहन का समर्थन, तो फराह खान अली ने पंगा एक्ट्रेस के लिए लिखा ये लेटर


कंगना रनोट ने किया बहन का समर्थन, तो फराह खान अली ने पंगा एक्ट्रेस के लिए लिखा ये लेटरनई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया अब बयानबाजी का एक अखाड़ा भी बन गया है, जिसमें राजनीतिक जगत के लोग ही नहीं, बॉलीवुड हस्तियां भी अपना दांव लगा रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है कि आखिर इस मामले में गलत कौन है। अब कंगना ने इस मामले में अपना बयान दिया है तो डिजाइनर फराह खान ने कंगना को संबोधित करते हुए एक लेटर पोस्ट किया है।'रंगोली की दी नसीहत'फराह खान ने अपने लेटर में कंगना की तारीफ करते हुए रंगोली को आपत्तिजनक पोस्ट ना लिखने की सलाह दी है। फराह खान ने अपन पोस्ट में लिखा- 'डियर कंगना, मैं यह कहकर शुरुआत कर रही हूं कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आप एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं। मेरा रिएक्शन रंगोली के ट्वीट को लेकर है क्योंकि उन्होंने नाजी, मुल्ला और सेकुलर मीडिया शब्द का प्रयोग किया था। उन्होंने मुल्ला और सेकुलर मीडिया को गोली मारने की बात कही थी।'My dear Kangana, Yours truly Farah Khan Ali 🙏 pic.twitter.com/kG1lm7E7qe — Farah Khan (@FarahKhanAli) April 18, 2020फराह ने आगे लिखा, ' मेरी रंगोली से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. वो एक एसिड अटैक पीड़िता हैं और अपने आप को एक समाजिक कार्यकर्ता भी बताती हैं। ऐसे में उन्हें अपने ट्वीट के प्रति ज्यादा सावधान रहना चाहिए। किसी एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाना गलत है। उम्मीद करती हूं उन्हें उनकी गलती का एहसास होगा।'बता दें कि इससे पहले कंगना ने रंगोली का पक्ष लिया था और विवाद को सुलझाने की कोशिश की था। साथ ही कंगना ने अपने वीडियो में कहा कि रंगोली की ओर से कोई भी विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत नहीं फैलाई और ना ही मुस्लिम नरसंहार की बात की। इतना ही नहीं, कंगना रनोट ने ट्विटर को बैन करने की भी मांग की।Posted By: Mohit Pareekडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran April 19, 2020 03:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */