मां-बाप बनने के बाद सबसे बड़ा काम होता है अपने बच्चे को एक नाम देना। कुछ पेरेंट्स अपने बच्चे को पॉपुलर नाम देते हैं तो कई ऐसे भी हैं जो उन्हें यूनिक और एक रेयर नाम देने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन इनसे अलग ऑस्ट्रेलिया के एक कपल ने अपने बच्चे को ऐसा नाम दिया है कि उन्हें 2080 तक फ्री में पिज्जा खाने को मिलेगा! दरअसल, दुनियाभर में पिज्जा के लिए मशहूर Domino’s कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के इस कपल को बताया कि उन्होंने 60 वर्षों तक मुफ्त में पिज्जा पाने वाली शर्त जीत ली है।आखिर शर्त क्या थी? View this post on Instagram A post shared by Domino’s Australia (@dominos_au)रिपोर्ट के मुताबिक, अपने 60 साल पूरे होने के जश्न में डॉमिनोज ने इंस्टाग्राम पोस्ट से एक प्रतियोगिता की घोषणा की। शर्त थी- ऑस्ट्रेलिया में अगर किसी का बच्चा 9 दिसंबर 2020 को पैदा होता है और पेरेंट्स उसका नाम Dominic या Dominique रखते हैं तो उन्हें अगले 6 दशकों तक फ्री में डॉमिनोज का पिज्जा खा सकते हैं।क्या है पूरा मामला? View this post on Instagram A post shared by Domino’s Australia (@dominos_au)सिडनी के कपल क्लेमेंटाइन ओल्डफील्ड और एंथोनी लूत ने यह प्रतियोगिता जीती, जिसकी उन्हें जानकारी भी नहीं थी। जी हां, वह तो पहले से ही अपने बच्चे का नाम Dominic रखने वाले थे। हालांकि, जब रिश्तेदारों ने प्रतियोगिता के बारे में उन्हें बताया तो वह इसका हिस्सा बन गए और 9 दिसंबर को पूरे ऑस्ट्रेलिया में वे इकलौते पेरेंट्स थे जिन्होंने अपने बच्चे का नाम कंपनी के सुझाए नाम पर रखा। शर्त के मुताबिक कपल को 60 वर्षों यानी 2080 तक हर महीने 14 डॉलर का पिज्जा मुफ्त मिलेगा।
Source: Navbharat Times December 24, 2020 09:00 UTC