अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव लडे़गी. कमल हासन ने यह भी कहा कि वह खुद भी चुनाव लड़ना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के चुनाव अभियान का फोकस तमिलनाडु का विकास होगा और वह गठबंधन करने के लिए स्वतंत्र हैं. वह समान विचार वाली पार्टी के साध गठबंधन करेंगे. हाालांकि, उन्होंने कहा कि यह कहना काफी जल्दबाजी होगी कि वह गठबंधन को लीड करेंगे या दूसरे का हिस्सा होंगे.
Source: NDTV December 22, 2018 08:32 UTC