आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा- सर्कुलेशन में जरूरत से ज्यादा मात्रा में हैं 2000 के नोटउन्होंने कहा- नोटों की छपाई को लेकर हाल-फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गयारिपोर्ट में कहा जा रहा था- 2000 के नोट चरणबद्ध तरीके से बाहर किए जा रहेDainik Bhaskar Jan 04, 2019, 06:36 PM ISTनई दिल्ली. सरकार ने शुक्रवार को संकेत दिए कि वह फिलहाल 2000 के नोटों की छपाई रोक रही है। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि नोटों की छपाई अनुमानित आवश्यकता के हिसाब से तय की जाती है। हमारे पास 2000 के नोट जरूरत से ज्यादा मात्रा में हैं। सर्कुलेशन में चल रही कुल करंसी का ये 35% हैं। सरकार की यह सफाई तब आई, जब कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि 2000 के नोटों को चरणबद्ध तरीके से चलन से बाहर किया जा रहा है।35 फीसदी से ज्यादा हैं ऐसे नोट
Source: Dainik Bhaskar January 04, 2019 12:19 UTC