श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के रिश्ते में आई कड़वाहट अब किसी से छिपी नहीं रही है। पुलिस में रिपोर्ट से लेकर एक-दूसरे पर बेटे और बेटी को लेकर बयानबाजी करने से भी नहीं चूकने वाला ये कपल, अभी भी पीछे हटने का नाम नहीं लेता है। हर थोड़े दिन में दोनों की ओर से कुछ ऐसा बयान आ जाता है, जो दिखाता है कि इनके मन में एक-दूसरे के लिए बसी कड़वाहट किस हद तक बढ़ चुकी है।सैफ अली खान-अमृता सिंह सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिश्ता भी प्यार से शुरू होकर कड़वाहट के साथ खत्म हुआ था। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग इंटरव्यू में कई ऐसी बातें कहीं, जो एक-दूसरे पर किसी अटैक से कम नहीं थी। सैफ ने कहा था कि अमृता उन्हें नीचा दिखाती थीं और बच्चों तक से नहीं मिलने देती थीं। वहीं अमृता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ऐक्टर के परिवार ने कभी खुले मन से स्वीकार ही नहीं किया।दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर आज भले ही दोस्त बन चुके हों, लेकिन जब ये अलग हुए थे, तो धोखा मिलने से हर्ट हुई अदाकारा ने खुलकर ऐसे बयान दे डाले थे, जिसकी किसी ने उनसे उम्मीद तक नहीं की थी। एक चैट शो में उन्होंने रणबीर को 'कॉन्डम' गिफ्ट में देने की बात तक कह डाली थी। वहीं उन्होंने कई मौकों पर बिना नाम लिए ये कहने का मौका नहीं छोड़ा कि कैसे उन्होंने अपने एक्स को दूसरा मौका दिया था और फिर उसे चीटिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर विंगेट ये रिश्ता जितने सरप्राइज के साथ शुरू हुआ, उसी तरह खत्म भी हो गया। लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं हुई। राहें अलग कर रहे इस कपल से जुड़ी कई तरह की गॉसिप्स मार्केट में आने लगीं। इसमें से एक में कहा गया कि जेनिफर ने करण से तलाक के बाद बड़ी राशि मांगी है। तो वहीं ये भी कहा गया कि शादीशुदा करण ने बिपाशा से नजदीकी बढ़ने के कारण अपनी शादी को तोड़ दिया। इन सब चीजों से ये रिश्ता पब्लिक के सामने तमाशा बनकर रह गया। ब्रेकअप के बाद ज्यादा सफल हुईं ये 7 ऐक्ट्रेसेस, जान लें इनके सीक्रेटकरिश्मा कपूर-संजय कपूर करियर के टॉप पर चल रही करिश्मा ने जब बिजनसमैन संजय कपूर से शादी की, तो ये सबके लिए सरप्राइज बनकर आया। हालांकि, शॉक तो तब लगा जब साथ में रहने के कुछ ही सालों बाद दोनों की राहें अलग होने लगीं। संजय ने अदाकारा पर 'लालची' और 'पैसों के खातिर शादी करने' तक का आरोप लगाया था। वहीं ऐसी बातें भी सामने आईं कि करिश्मा के पति ने शादी के कुछ समय बाद ही उन्हें दूसरे व्यक्ति से संबंध बनाने के लिए कह दिया था।क्यों लोग होते हैं अलग? 2015 में आई स्टडी 'रीजन्स फॉर डिवॉर्स ऐंड रिकलेक्शन्स ऑफ प्रीमैरिटल इंटरवेंशन' में बताया गया कि आखिर वो क्या अहम मुद्दे होते हैं, जो कपल को अलग होने पर मजबूर कर देते हैं। इसके मुताबिक, रिश्ते से अवास्तिवक अपेक्षा रखना, साथी का कमजोर कमिटमेंट, बहस या ज्यादा झगड़े, घरेलू हिंसा और किसी भी प्रकार के नशे की लत या फिर प्यार खत्म हो जाना डिवॉर्स के टॉप रीजन्स में शामिल हैं।शांति से हो सकती हैं राहें अलग इलिनॉयस स्टेट यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र विभाग की प्रफेसर सुजैन स्प्रेचर के लेख 'चूजिंग कम्पैशनेट स्ट्रैटजीज टू एंड अ रिलेशनशिप' के मुताबिक, किसी भी रिश्ते को शांति के साथ खत्म किया जा सकता है। इसके लिए 'पॉजिटिव टोन' का इस्तेमाल, 'ओपननेस' के साथ अलग होने के कारणों पर चर्चा, साथी से बात करने को लेकर 'अवॉइडेंस/विद्ड्रॉल' से बचना और चीजों को 'मैनिप्युलेट' न करना कपल को शांतिपूर्ण तरीके से अलग होने में मदद कर सकते हैं।
Source: Navbharat Times June 03, 2021 07:51 UTC