कियारा आडवाणी बोलीं- इन 3 कामों में आता है मुझे S*X से ज्‍यादा मजा - News Summed Up

कियारा आडवाणी बोलीं- इन 3 कामों में आता है मुझे S*X से ज्‍यादा मजा


वो कौन सी 3 चीजें हैं जो सेक्‍स से ज्‍यादा बेहतर हैं? कियारा का यह वीडियो 'ट्विक इंडिया' ने शेयर किया है। कियारा इसमें कुछ मजेदार सवालों के जवाब दे रही हैं। कियारा से पूछा जाता है कि यदि उन्‍हें कोई कीट या कीड़ा बनने का मौका मिले तो वह क्‍या बनना चाहेंगी, कियारा इस पर जवाब देती है कि वह कैटरपिलर यानी इल्‍ली बनना चाहेंगी ताकि वह बाद में त‍ितली बन सके। इसके बाद कियारा से पूछा गया कि वह कौन सी तीन चीजें हैं, जिन्‍हें वह बेहतरीन सेक्‍स से भी बेहतर मानती हैं? शॉपिंग के अलावा द‍िए ये दो जवाब इस सवाल के जवाब में कियारा ने कहा कि वह शानदार पिज्‍जा, शॉपिंग और एक अच्‍छी फिल्‍म, इन तीन चीजों को बेहतरीन सेक्‍स से भी बेहतर मानती हैं। इस वीडियो में आगे कियारा से पूछा जाता है कि क्‍या उनके साथ जिंदगी में कभी ऐसी कोई घटना घटी है, जिसमें उन्‍हें लगा कि वह मरते-मरते बची हैं। कियारा ने ऐसी ही एक घटना का जिक्र किया है।


Source: Navbharat Times November 06, 2020 09:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */