कुशीनगर में 'हर घर जल' योजना अधूरी: लालीपार खास गांव में लाखों की पानी टंकी दो साल से बेकार पड़ी - Dumari Sawangi Patti(Hata) News - News Summed Up

कुशीनगर में 'हर घर जल' योजना अधूरी: लालीपार खास गांव में लाखों की पानी टंकी दो साल से बेकार पड़ी - Dumari Sawangi Patti(Hata) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshKushinagarDumarisawangipatti'Har Ghar Jal' Scheme Incomplete In Kushinagar Kushinagar News, Latest Kushinagar News, Kushinagar Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarकुशीनगर में 'हर घर जल' योजना अधूरी: लालीपार खास गांव में लाखों की पानी टंकी दो साल से बेकार पड़ीज्ञानेश्वर बरनवाल | डुमरी सवांगी पट्टी(हाटा), कुशीनगर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकपानी की टंकी का निर्माण कार्य अधूरा।कुशीनगर जनपद के हाटा ब्लॉक क्षेत्र में केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'हर घर नल से जल' योजना सवालों के घेरे में है। डुमरी स्वागीपट्टी न्याय पंचायत के लालीपार खास गांव में लाखों की लागत से निर्माणाधीन पानी की टंकी दो साल (लगभग तीस महीने) से अधिक समय से अधूरी पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को अभी तक शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया है।सरकार जहां हर घर तक नल से जल पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं लालीपार खास के ग्रामीण आज भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। टंकी का ढांचा खड़ा हो चुका है, लेकिन पाइपलाइन बिछाने, जल आपूर्ति और अन्य आवश्यक कार्य अभी भी अधूरे हैं। निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण योजना का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि योजना शुरू होने पर उन्हें जल्द ही शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, तीस माह बीत जाने के बाद भी न तो टंकी चालू हो सकी है और न ही नल से पानी आया है। मजबूरी में ग्रामीण आज भी हैंडपंप, कुएं और दूर-दराज के जल स्रोतों पर निर्भर हैं।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में शिकायत की, लेकिन उन्हें हर बार केवल आश्वासन ही मिला। ग्रामीणों के अनुसार, मौके पर काम ठप पड़ा है और निर्माण एजेंसी की मनमानी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से इस मामले का संज्ञान लेने और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। उन्होंने गांव में जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


Source: Dainik Bhaskar December 23, 2025 18:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */