Hindi NewsBusinessMukesh Ambani's Reliance Industries To Buy 50 Percent Stake In IMG RAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकॉरपोरेट डील: IMG-R में 50% हिस्सेदारी खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रांजेक्शन के बाद री-ब्रांड करेगी RILनई दिल्ली 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकरिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस सौदे के इसी कैलेंडर ईयर में पूरा होने की उम्मीद जताई है।52.08 करोड़ रुपए के कैश ट्रांजेक्शन में हुआ यह सौदाRIL और IMG के बीच 2010 में हुई थी साझेदारीरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने कहा है कि वह IMG-रिलायंस लिमिटेड में 50% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इसके लिए दोनों कंपनियों में समझौता हो गया है। यह सौदा 52.08 करोड़ रुपए की कैश डील में हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।रिलायंस की होली-ओन्ड सब्सिडियरी बन जाएगी IMG-RIMG की होली ओन्ड सब्सिडियरी IMG सिंगापुर Pte. लिमिटेड की IMG-R में 50% हिस्सेदारी है। इस ट्रांजेक्शन के पूरा होने के बाद IMG-R रिलायंस इंडस्ट्रीज की होली ओन्ड सब्सिडियरी बन जाएगी। RIL ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद IMG-R को री-ब्रांड किया जाएगा।2010 में हुई थी IMG-RIL की साझेदारीRIL और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट कंपनी IMG की 2010 में साझेदारी हुई थी। दोनों कंपनियों ने भारत में स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट को डेवलप और मैनेज करने के लिए जॉइंट वेंचर IMG-R स्थापित किया था। IMG स्पोर्ट्स, फैशन, इवेंट्स और मीडिया में ग्लोबल लीडर है और इसका 30 से ज्यादा देशों में कारोबार फैला हुआ है।भारत में स्पोर्ट्स, फैशन और एंटरटेनमेंट का कारोबार करती है IMG-Rरिलायंस और IMG की जॉइंट वेंचर कंपनी IMG-R भारत में स्पोर्ट्स, फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ा कारोबार करती है। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का कुल टर्नओवर 181.70 करोड़ रुपए रहा है जबकि मुनाफा 16.35 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का टर्नओवर 195.55 करोड़ रुपए जबकि मुनाफा 19.25 करोड़ रुपए रहा है।इस कैलेंडर ईयर में पूरा हो सकता है सौदाRIL ने कहा है कि इस सौदे के लिए सरकारी या रेगुलेटरी अप्रूवल की जरूरत नहीं है। कंपनी ने इस सौदे के इसी कैलेंडर ईयर में पूरा होने की उम्मीद जताई है। कंपनी का कहना है कि यह सौदा रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन के तहत नहीं आता है और RIL के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप कंपनीज का इसमें कोई हित नहीं है।
Source: Dainik Bhaskar December 25, 2020 07:52 UTC