शेष बचे सात केसों में से NDTV ने तीन केसों की जांच की जो इसी तरह के कारणों के चलते सुलझने की कगार पर थे. सात अगस्त को शालिनी की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी बेटी को धमकाया गया और बंदूक की नोक पर मोहम्मद फैजल नाम के शख्स द्वारा ले जाया गया जो कानपुर के नजदीक जुही कॉलोनी में रहता है. मैंने एमबीए किया है, क्या आपको लगता है कि मैं इनती भोली हूं कि कोई मुझे बहला-फुसलाकर ले जाएगा. 'उसके पति से जब पूछा गया कि उसने धर्मपरिवर्तन क्यों नहीं किया तो उसने कहा कि मैं भी कन्वर्ट होने को तैयार था. जब हमने एकता के पिता से साजिश के आरोपों के आरोपों के सबूत देने को कहा तो उन्होंने कहा कि सभी लड़के एक-दूसरे को जानते हैं और एक कॉल रिकॉर्ड इसे साबित करता है.
Source: NDTV November 06, 2020 16:45 UTC