कोरोना का कहर / सरकारी मदद नहीं मिली तो मई अंत तक अधिकांश एयरलाइन बैंक्रप्ट हो जाएंगी :सीएपीए - News Summed Up

कोरोना का कहर / सरकारी मदद नहीं मिली तो मई अंत तक अधिकांश एयरलाइन बैंक्रप्ट हो जाएंगी :सीएपीए


दैनिक भास्कर Mar 16, 2020, 03:17 PM ISTनई दिल्ली. वैश्विक एविएशन कंसल्टेंसी फर्म सेंटर फॉर एशिया पेसिफिक एविएशन (सीएपीए) ने सोमवार को एक नोट जारी कर कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मई के अंत तक दुनियाभर की अधिकांश कंपनियां एयरलाइन बैंक्रप्ट हो जाएंगी। सीएपीए ने कहा कि यदि इस तबाही को रोकना है तो सरकारों को मदद करनी होगी और इंडस्ट्री को तुरंत सही कदम उठाने होंगे। सीएपीए ने अपने नोट में कहा है कि कोरोना वायरस के कारण कई देशों की सरकारों ने यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस कारण संभवत: कई कंपनियां टेक्नीकल बैंक्रप्सी पर पहुंच गई हैं या फिर वह डेट डिफॉल्ट के करीब पहुंच गई हैं।एयरलाइंस ने ऑपरेशन में भारी कटौती कीनोट में कहा गया है कि कोरोना वायरस को देखते हुए पूरी दुनिया में एयरलाइंस ने अपने ऑपरेशन में भारी कटौती की है। उदाहरण के लिए अमेरिका की डेल्टा एयर लाइंस ने रविवार को कहा कि उसने 300 एयरक्राफ्ट को ग्राउंडेड कर दिया है और 40 फीसदी फ्लाइट्स कम कर दी गई हैं। अमेरिका ने यूरोपीय यूनियन, यूके और आयरलैंड से आने वाले सभी पर्यटकों के वीजा सस्पेंड कर दिए हैं। इसी प्रकार से भारत सरकार ने भी 15 अप्रैल तक सभी प्रकार के टूरिस्ट वीजा सस्पेंड कर दिए हैं। सीएपीए ने कहा है कि एयरक्राफ्ट के ग्राउंडेड होने के कारण एयरलाइंस का कैश रिजर्व तेजी से घट रहा है। जो भी फ्लाइट्स चल रही हैं उनमें आधे से कम यात्री रह गए हैं। इसके अलावा सरकार ने लोगों से विदेश यात्रा से बचने के लिए कहा है। कई अन्य देशों ने भी अपनी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया है।इंडिगो की बुकिंग 20 फीसदी तक गिरीभारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बेडे में 260 विमान हैं। इंडिगो ने गुरुवार को कहा था कि पिछले कुछ दिनों से उसकी रोजाना बुकिंग में 15-20 फीसदी की गिरावट हो रही है। सस्ती विमानन यात्रा कराने के लिए मशहूर इंडिगो ने कहा कि बुकिंग में आई गिरावट का उसकी तिमाही आय पर गहरा असर पड़ेगा। सीएपीए ने कहा है कि समन्वय के अभाव में भविष्य में इस क्षेत्र में बहुत कम प्रतिस्पर्धा रह जाएगी। इसके अलावा विस्तार, स्पाइसजेट की बुकिंग में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय विमानन कंपनियों ने 50 से ज्यादा एयरक्राफ्ट को ग्राउंडेड कर दिया है।भारत में अब तक 112 मामलेदेश में कोरोनावायरस के 112 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें भारत आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 14 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। उत्तराखंड स्थित आईआईटी रुड़की में एक विदेशी और आठ भारतीय छात्र संदिग्ध पाए गए। इन्हें संस्थान के खोसला गेस्ट हाउस में ही आईसोलेशन में रखा गया है। ये सभी हाल ही में विदेश से लौटे थे। सोमवार को ओडिशा में संक्रमण का पहला मामले सामने आया। 33 वर्षीय रिसर्चर हाल ही में इटली से लौटा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वहीं, संक्रमण के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में वकीलों, याचिकाकर्ताओं और पत्रकारों की भी स्क्रीनिंग की गई।इंडिगों के शेयर में 30 और अमेरिकन एयरलाइंस के शेयर में 50% की गिरावटदेश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो के शेयर में बीते 1 महीने में 30 प्रतिशत से भी ज्यादा की गिरावट आई है। 16 फरवरी को इसके शेयर का दाम 1455 रुपए था, जो 16 मार्च को 978 रुपए रह गया। वहीं अगर दुनिया की बात करें तो दुनिया की सबसे बड़ी विमानन कंपनी अमेरिकन एयरलाइंस के शेयर में 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। 18 फरवरी को जो शेयर 28.63 यूएस डॉलर का था वो 13 मार्च को 14.31 यूएस डॉलर पर पहुंच गया। 1 यूएस डॉलर 73.96 रुपए (10 मार्च) के बराबर है।


Source: Dainik Bhaskar March 16, 2020 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */