कोरोना संक्रमण का ग्राफ घटा: बाड़मेर में 1781 सैपल की जांच में 85 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, 312 मरीज हुए रिकवर, 2 की गई जान - News Summed Up

कोरोना संक्रमण का ग्राफ घटा: बाड़मेर में 1781 सैपल की जांच में 85 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, 312 मरीज हुए रिकवर, 2 की गई जान


Hindi NewsLocalRajasthanBarmerOut Of 1781 Corona Samples, 85 New Corona Positive, 312 Patients Recovered, 2 Died. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना संक्रमण का ग्राफ घटा: बाड़मेर में 1781 सैपल की जांच में 85 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, 312 मरीज हुए रिकवर, 2 की गई जानबाड़मेर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाड़मेर में लॉकडाउन के दौरान सूनी सड़क।बाड़मेर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही हैं। नए संक्रमित मरीजों से तीन गुना ज्यादा मरीज रिकवर हो रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी लगातार कम होता जा रहा है। बुधवार को 85 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इससे तीन गुना ज्यादा मरीज 312 रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस घटकर 763 हो गए हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल विश्नोई ने बताया कि जिले में बुधवार को प्राप्त 1781 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 85 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं तो 1695 नेगेटिव आए। एक्टिव केस घटकर 763 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 2 मरीज की मृत्यु हुई हैं। 209 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं। 312 मरीज रिकवर हुए है। नए मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15327 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।अस्पतालों और कोविड केयर के हालातबाड़मेर जिले के राजकीय जिला अस्पताल में 362 मरीज, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 26 मरीज, निजी अस्पतालों में 3 मरीज भर्ती हैं तो कोविड केयर सेंटर एमबीसी कॉलेज बाड़मेर में 66, बायतु में 26, सिवाना में 9, सिणधरी में 14, धोरीमन्ना में 7 मरीज, गुडामालानी में 6 मरीज, कवास में 1 मरीज, गिडा में 9 मरीज, चौहटन में 4 मरीज, पाटौदी में 4 मरीज, सेडवा में 5 मरीज, कल्याणपुर में 1 मरीज, रामसर में 5 मरीज, रानीगांव में 1 मरीज, समदडी में 1 मरीज, देताणी में 1 मरीज, सांभरा में 3 मरीज भर्ती हैं। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 220 संदिग्ध कोरोना बाड़मेर मरीज राजकीय अस्पताल एवं 15 संदिग्ध कोरोना मरीज बालोतरा राजकीय अस्पताल में भर्ती हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 26, 2021 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */