कोरोना / अग्रोहा कॉलेज में डॉक्टर के बाद अब बीएससी की छात्रा भी मिली संक्रमित - News Summed Up

कोरोना / अग्रोहा कॉलेज में डॉक्टर के बाद अब बीएससी की छात्रा भी मिली संक्रमित


कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या 14 हुईदैनिक भास्कर Jun 25, 2020, 04:47 AM ISTअग्रोहा. महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में पीजी चिकित्सक के बाद एक बीएससी की एक छात्रा पॉजिटिव मिली है। बीएससी की छात्रा मंगलवार को सोनीपत से अग्रोहा आई थी। जिसका सैंपल लिया गया था और उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई।कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है। नोडल अधिकारी डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में 20 जून को गुड़गांव से एक पीजी डॉक्टर आया था, जिसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। उसके बाद सभी चिकित्सकों व छात्राओं के सैंपल लिए जा रहे हैं। मंगलवार को बीएससी नर्सिंग की छात्रा सहित 85 स्टाफ के सैंपल लिए गए थे। जिसमें बीएससी की छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।50 स्टूडेंट्स के सैंपल लिए, तीन छात्राओं को होम क्वारेंटाइन कियानोडल अधिकारी डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि 50 स्टूडेंट्स के सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। मेडिकल के डीएमएस संदीप राणा ने बताया कि बीएससी की छात्रा के संपर्क में आई तीन छात्राओं को सैंपल लेकर क्वारेंटाइन होम भेज दिया है।


Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 23:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */