कोलकाता पुलिस ने नागेश्वर राव की पत्नी से कथित संबंधित कंपनी पर मारा छापा, लैपटॉप और कागजात किए जब्त - News Summed Up

कोलकाता पुलिस ने नागेश्वर राव की पत्नी से कथित संबंधित कंपनी पर मारा छापा, लैपटॉप और कागजात किए जब्त


खास बातें नागेश्वर राव की पत्नी से संबंधित दफ्तरों पर छापा पूर्व सीबीआई चीफ ने कंपनी से संबंध होने की बात की खारिज राजीव कुमार विवाद के बाद पड़ा छापासीबीआई द्वारा कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से निर्धारित पूछताछ से एक दिन पहले कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की पत्नी से कथित रुप से संबद्ध एक गैर बैंकिंग वित्त कंपनी की दो संपत्तियों पर छापा मारा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि बहुबाजार थाने में दर्ज एक पुरानी शिकायत की कोलकाता पुलिस द्वारा जांच के तहत एंजिला मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के दो कार्यालयों पर छापा मारा गया. उन्होंने बताया कि 30 पुलिस अधिकारियों के एक दल ने इन दो कार्यालयों पर छापा मारा जो राव की पत्नी मन्नेम संध्या से कथित रुप से संबद्ध है. फिलहाल सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक राव ने एक बयान में कहा, मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस कंपनी के संबंध- जैसा कि कुछ मीडिया संगठनों ने खबर दी है, से इनकार करता हूं. कोलकाता पुलिस के सूत्रों के अनुसार कंपनी के मालिक को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.


Source: NDTV February 08, 2019 21:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */