कोलकाता में खेली गई लक्ष्मण की 281 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ : द्रविड़ - News Summed Up

कोलकाता में खेली गई लक्ष्मण की 281 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ : द्रविड़


बेंगलुरु, प्रेट्र। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि वीवीएस लक्ष्मण की 2001 में ईडन गार्डेस में खेली गई उनकी 281 रन की पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है। द्रविड़ ने कहा कि कोई शक नहीं है। मुझे लगता है कि यह पारी किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है।मैं खुशनसीब हूं कि इस पारी के वक्त में दूसरे छोर पर क्रीज पर खड़ा था। उन्होंने साथ ही इस पारी के दौरान लक्ष्मण की शॉट खेलने की क्षमता की भी तारीफ की। मैं अभी भी उनको सोच रहा था और उनको देख सकता था कि कैसे वह कदम बढ़ाकर लेग स्टंप की ओर बढ़ रहे थे और शेन वार्न पर कवर में शॉट खेल रहे थे। वार्न जैसे गेंदबाज पर इस तरह के शॉट खेलना वाकई काबिले तारीफ था। ग्लेन मैकग्रा और जेसन गिलेस्पी पर भी वह शानदार शॉट खेल रहे थे। मेरे लिए वाकई वह शानदार अनुभव था।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Sanjay Savern


Source: Dainik Jagran December 21, 2018 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */