कोविड वेस्ट: मास्क, ग्लव्स, पीपीई किट से ऐसे जूझ रहे हैं बेजुबान! - News Summed Up

कोविड वेस्ट: मास्क, ग्लव्स, पीपीई किट से ऐसे जूझ रहे हैं बेजुबान!


कोरोना वायरस। सिर्फ संकट नहीं बल्कि वैश्विक महामारी है, जिसने दुनियाभर में लाखों लोगों को मौत के घाट उतारा। इसके चलते लोग दूर-दूर रहने और मास्क पहनने को मजबूर हैं। हालांकि, इस महामारी से पशु-पक्षियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन इसकी वजह से पैदा हुआ प्लास्टिक (फेस शील्ड, ग्लव्स, पीपीई किट और मास्क आदि) उनकी जिंदगी को जरूर मुश्किल बना रहा है।एक मरी हुई मछली फेस मास्क में फंसी मिलीयह तस्वीर फ्लोरीडा के मियामी बीच की है, जहां इंवायरमेंट्ल ग्रुप को यह मछली मिली।पक्षी का पैर मास्क से उलझा, ऐसे बचायायह तस्वीर इंग्लैंड के चेम्सफोर्ड की है। जहां एक पक्षी का पैर यूज मास्क में उलझ गया, जिसे बाद में एक एनीमल राइट ग्रुप द्वारा निकाला गया।मास्क के लिए डॉग्स में लड़ाईइस तस्वीर को ट्विटर पर विजयवाड़ा नगर निगम ने शेयर किया। उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि यूज मास्क और ग्लव्स को सड़कों पर ना फेंके। तस्वीर में दो कुत्ते मास्क को खाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।ब्रिटेन के डोवर में एक पक्षी फेस मास्क के साथयॉर्कशायर तट पर मास्क से जूझता एक बाजकोयंबटूर में इस्तेमाल PPE किट के साथ डॉगकोरोना महामारी की वजह से प्लास्टिक वेस्ट (फेस मास्क, पीपीई किट्स, सोशल डिस्टेंसिंग पैचेस, ग्लव्स, फेस शील्ड और कई तरह की चीजें) में काफी इजाफा हुआ है, जो एक गंभीर मामला है। क्योंकि प्लास्टिक कई वर्षों तक मिटता नहीं है। हालांकि, बिनीश देसाई जैसे लोग इस समस्या से निपटने का काम कर रहे हैं। वो यूज पीपीई किट और मास्क आदि से P-Block ब्रिक्स (ईंट) बना रहे हैं।


Source: Navbharat Times August 21, 2020 04:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */