Hindi NewsNo fake newsFact Check : Did All Government Schools In The Country Being Privatized? The Government Called This Claim Fakeफेक vs फैक्ट: क्या मोदी सरकार ने देश के सभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट करने फैसला ले लिया है? सोशल मीडिया पर वायरल यह दावा झूठा निकला11 घंटे पहलेकॉपी लिंकक्या वायरल : सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार देश के सभी सरकारी स्कूलों का निजीकरण करने जा रही है। मैसेज के साथ एक खबर की कटिंग भी वायरल हो रही है।दावे के साथ वायरल हो रही खबर की कटिंगसोशल मीडिया पर लोग इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैंफैक्ट चेक पड़तालइंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने पर भी हमें कोई खबर नहीं मिली। हाल में केंद्र सरकार ने देश के सभी स्कूलों का निजीकरण करने का कोई फैसला नहीं लिया है।हमने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए। यहां भी ऐसा कोई अपडेट नहीं दिया गया है।दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर नई शिक्षा नीति से जुड़ा एक आर्टिकल है। यहां शिक्षा नीति में हुए हर बड़े बदलाव के बारे में विस्तार से बताया गया है। लेकिन, सभी स्कूलों के निजीकरण का कोई जिक्र नहीं है।सरकारी एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस दावे को फेक बताया है।निष्कर्ष : देश भर के सभी सरकारी स्कूलों के निजीकरण का दावा फेक है।
Source: Dainik Bhaskar August 21, 2020 07:52 UTC