Hindi NewsLocalUttar pradeshGorakhpurKhajni3 Complainants Reached Khajni ResolLatest Gorakhpur News, Gorakhpur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarution Dayखजनी समाधान दिवस में 3 फरियादी पहुंचे: भूमि विवादों से संबंधित समस्याओं का नहीं हुआ निस्तारणअर्धचंद्र धारी त्रिपाठी | खजनी 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकसमाधान दिवस।खजनी थाने में शनिवार को जनवरी 2026 के पहले समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के तीन गांवों से कुल तीन फरियादी अपनी भूमि विवादों से संबंधित समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। हालांकि, मौके पर किसी भी मामले का समाधान नहीं हो सका।कठैचा बिंदन गांव के रमाकांत ने अपनी जमीन से जुड़े विवाद के समाधान की मांग की। वहीं, झुड़ियां ग्राम पंचायत के बभना गांव निवासी रघुराई यादव ने गांव के ही जयराम यादव पर जमीन में अपना हिस्सा न देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।इसी प्रकार, भीटी खोरिया गांव के जनार्दन निषाद ने अपनी खेती की जमीन को लेकर विवाद की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के जयप्रकाश, अमित, भरत, कृष्णा और अन्य लोग उनकी जमीन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने भीटी खोरिया गांव के मामले को सहजनवां तहसील क्षेत्र का विवाद बताया। उन्होंने इसे सहजनवां तहसील के राजस्व विभाग को समाधान के लिए भेज दिया। शेष दोनों मामलों में उन्होंने राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर दोनों पक्षों से बातचीत कर सुलझाने और आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।इस दौरान दिवस प्रभारी खजनी थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश सिंह, राजस्व निरीक्षक देवनारायण मिश्रा और महेंद्र प्रताप सिंह, राजस्वकर्मी लेखपाल, तथा थाने के दारोगा एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर महोत्सव के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होने के कारण खजनी थाने के कोतवाल इंस्पेक्टर जयन्त सिंह समाधान दिवस में उपस्थित नहीं हो सके।
Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 12:30 UTC