खेल रत्न साक्षी मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा- ऐसा कौन सा मेडल जीतकर लाऊं, जिससे मुझे अर्जुन अवॉर्ड मिल जाए - Dainik Bhaskar - News Summed Up

खेल रत्न साक्षी मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा- ऐसा कौन सा मेडल जीतकर लाऊं, जिससे मुझे अर्जुन अवॉर्ड मिल जाए - Dainik Bhaskar


Hindi NewsSportsKhel Ratna Sakshi Malik Asked PM Narendra Modi For Arjuna Award News Updates Sakshi Malik Question To PM Modiरेसलर साक्षी का मोदी से सवाल: खेल रत्न साक्षी मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा- ऐसा कौन सा मेडल जीतकर लाऊं, जिससे मुझे अर्जुन अवॉर्ड मिल जाए10 घंटे पहलेकॉपी लिंकरेसलर साक्षी मलिक ने 2016 के रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने अर्जुन अवॉर्ड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए ट्वीट किया। -फाइल फोटोरेसलर साक्षी मलिक को 2016 में स्पोर्ट्स के सबसे बड़े अवॉर्ड खेल रत्न से सम्मानित किया गया थासाक्षी ने महिला रेसलिंग में देश को इकलौता ओलिंपिक मेडल 2016 रियो गेम्स में ब्रॉन्ज दिलाया थामहिला रेसलिंग में देश को इकलौता ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली साक्षी मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। 2016 में खेल रत्न से सम्मानित हुईं साक्षी को अब अर्जुन अवॉर्ड पाने की इच्छा भी है। इसके लिए उन्होंने मोदी से पूछा है कि वे ऐसा कौन सा मेडल देश के लिए जीतकर लाएं कि उन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिल जाए। साक्षी ने 2016 के रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था।दरअसल, साक्षी ने इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए आवेदन किया था। खेल मंत्रालय की स्पेशल कमेटी ने 29 खिलाड़ियों समेत साक्षी के नाम की भी इस सम्मान के लिए सिफारिश की थी। हालांकि, बाद में फाइनल लिस्ट से साक्षी का नाम हटा दिया गया था। इससे नाराज साक्षी ने ट्वीट कर मोदी से सवाल किया है।मीराबाई चानू का नाम भी अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट से हटासाक्षी के साथ भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का नाम भी अर्जुन अवॉर्ड की फाइनल लिस्ट से हटा दिया गया है। क्योंकि मीराबाई को भी 2018 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ खेल रत्न मिल चुका है।दिग्गजों की आलोचना के बाद साक्षी-मीराबाई का नाम लिस्ट से हटासाक्षी और मीराबाई का नाम अर्जुन अवॉर्ड की सिफारिशी लिस्ट में आने के बाद से इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल समेत कई दिग्गजों ने इसकी आलोचना की थी। सभी का कहना था कि खेल रत्न जैसा बड़ा सम्मान मिलने के बाद उन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देना सही नहीं है। उनकी बजाय यह सम्मान युवाओं को दिया जाए, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे देश के लिए बेहतर कर सकेंगे।महिला क्रिकेटर दीप्ति और ईशांत शर्मा को भी अर्जुन अवॉर्डबोर्ड ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए महिला क्रिकेटर दीप्ति और इशांत शर्मा को भी ट्वीट कर बधाई दी। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को इन दोनों के साथ 27 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने की घोषणा की थी।कोरोना के कारण राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह नहीं होगाकोरोना के कारण पहली बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 29 अगस्त को वर्चुअल तरीके से दिए जाएंगे। हर साल 29 अगस्त, यानी नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के जरिए यह पुरस्कार दिए जाते हैं।


Source: Dainik Bhaskar August 22, 2020 15:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */