गूगल नस्लीय समानता के समर्थन में: पिचई:ललित के झा:वाशिंगटन, 31 मई (भाषा) गूगल नस्लीय समानता का समर्थन करती है। गूगल उन सभी लोगों के साथ खड़ी है, जो इसके लिये प्रयासरत हैं। दुनिया की इस प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी के भारतीय- अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई ने रविवार को यह कहा। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अश्वेत समुदाय और जार्ज फ्लायड की याद में एकजुटता दिखाते हुये अमेरिका में गूगल और यू ट्यूब के होम पेज पर नस्लीय समानता के लिये अपने समर्थन को साझा करने का फैसला किया है। पिचई की तरफ से ये टिप्पणियां ऐसे समय की गई हैं, जब अमेरिका में एकडिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
Source: Navbharat Times May 31, 2020 18:00 UTC