गोपालगंज में विधानसभा चुनाव में मतदान करने में आगे रही आधी आबादी - News Summed Up

गोपालगंज में विधानसभा चुनाव में मतदान करने में आगे रही आधी आबादी


गोपालगंज में विधानसभा चुनाव में मतदान करने में आगे रही आधी आबादीमिथिलेश तिवारी गोपालगंज लोकतंत्र के पर्व में हिस्सेदारी व विधानसभा में अपने जनप्रतिनिधियों के चुनने में यहां महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक सजग हैं। आंकड़े इस बात को प्रमाणित करते हैं कि छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए चुनाव में उनका मतदान प्रतिशत अधिक रहा है। यहां तीन नवंबर हुए चुनाव में 51.49 प्रतिशत पुरुष के मुकाबले 61.14 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला। महिलाओं के रिकार्ड मतदान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब एक साल पूर्व हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी इतनी अधिक संख्या में महिलाएं वोट डालने बूथ पर नहीं पहुंच सकी थीं। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1906712 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं की अपेक्षा अधिक रही। तीन नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के समय पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिलाएं आगे रहीं। जिले के कुल 978722 पुरुष मतदाताओं में से 503372 ने ही मतदान किया।मिथिलेश तिवारी, गोपालगंज : लोकतंत्र के पर्व में हिस्सेदारी व विधानसभा में अपने जनप्रतिनिधियों के चुनने में यहां महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक सजग हैं। आंकड़े इस बात को प्रमाणित करते हैं कि छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए चुनाव में उनका मतदान प्रतिशत अधिक रहा है। यहां तीन नवंबर हुए चुनाव में 51.49 प्रतिशत पुरुष के मुकाबले 61.14 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला। महिलाओं के रिकार्ड मतदान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब एक साल पूर्व हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी इतनी अधिक संख्या में महिलाएं वोट डालने बूथ पर नहीं पहुंच सकी थीं।जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 19,06,712 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं की अपेक्षा अधिक रही। तीन नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के समय पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिलाएं आगे रहीं। जिले के कुल 9,78,722 पुरुष मतदाताओं में से 5,03,372 ने ही मतदान किया। इनकी अपेक्षा 9,37,841 महिला मतदाताओं में से 5,66,618 महिलाओं ने वोट डालकर रिकार्ड मतदान का कीर्तिमान अपने नाम किया। आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2019 के मई माह में हुए लोकसभा चुनाव में भी आधी आबादी वोटिग में आगे रहीं थी। तब यहां 60.02 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था। लेकिन इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 61.14 प्रतिशत तक पहुंच गया।इनसेटनहीं टूटा वर्ष 2015 के विस चुनाव में महिलाओं के मतदान का रिकार्डगोपालगंज : वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं के सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड नहीं टूट सका। आंकड़े बताते हैं कि 2015 के विस चुनाव में रिकार्ड 66.44 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था। इस बार यहां महिलाओं के कुल मतदान का प्रतिशत 61.14 प्रतिशत ही रहा। आंकड़ों की बात करें को जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में विस चुनाव में सबसे अधिक 64.85 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।इनसेटथर्ड जेंडर के सिर्फ पांच मतदाताओं ने डाला वोटगोपालगंज : तीन नवंबर को हुए मतदान के आंकड़े बताते हैं कि थर्ड जेंडर के मात्र पांच मतदाताओं ने मतदान किया। बताया जाता है कि पूरे जिले में थर्ड जेंडर के कुल 74 मतदाता थे। इनमें से बरौली, कुचायकोट व हथुआ में एक-एक तथा भोरे में थर्ड जेंडर के सिर्फ दो मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग यिा। सिर्फ कुचयकोट विस क्षेत्र में मात्र दो थर्ड जेंडर मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया।इनसेटप्रत्येक विस क्षेत्र में वोटिग में आगे रहीं महिलाएंगोपालगंज : बैकुंठपुर विस क्षेत्र में महिलाओं ने सबसे अधिक मतदान का रिकार्ड बनाया है। लेकिन ऐसी भी बात नहीं कि जिले के अन्य विस क्षेत्रों में महिलाएं वोट डालने में पीछे रही हैं। आंकड़े बताते हैं कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में जिले के सभी छह विस क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा अधिक मतदान किया है।इनसेट2020 के विस चुनाव में मतदान का प्रतिशतविस क्षेत्र पुरुष महिला99 बैकुंठपुर 50.88 64.85100 बरौली 52.87 63.78101 गोपालगंज 52.00 57.38102 कुचायकोट 51.14 61.15103 भोरे 48.71 58.70104 हथुआ 53.35 61.03कुल 51.49 61.14इनसेट2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशतविस क्षेत्र पुरुष महिला99 बैकुंठपुर 50.86 62.55100 बरौली 51.91 61.99101 गोपालगंज 50.90 57.85102 कुचायकोट 50.11 58.37103 भोरे 48.60 58.80104 हथुआ 52.45 61.00कुल 50.74 60.02डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran November 06, 2020 16:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */