ग्रामीणों को रोजगार दिलाने वन विभाग की दोना-पत्तल इकाई शुरूफॉन्ट साइज़ बदलेंबनवार(नईदुनिया न्यूज)। वन परिक्षेत्र सिंग्रामपुर के दूरस्थ ऊपरी पहाड़ पर स्थित ग्राम कलूमर जहां पहुंचना ही सबसे कठिन होता है वहां के लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा दोना, पत्तल यूनिट लगाई गई है। प्लास्टिक मुक्त माहुल के पत्तों से निर्मित यह दोना पत्तल पर्यावरण एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर है। जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर एवं जबेरा मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर पहाड़ के ऊपर स्थित कलूमर गांव में यह यूनिट लगाई गई है जिससे यहां के आदिवासियों एवं ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध हो सके। इस यूनिट का निरीक्षण करने डीएफओ एमएस उईके पहुंचे और उन्होंने दोना, पत्तल निर्माण को देखा साथ ही ऐसे निर्माण करने वाले लोगों से चर्चा की।सिंग्रामपुर इलाके में माहुल के पेड़ अत्यधिक मात्रा में है और इसके पत्ते स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर माने जाते हैं इन्हीं पत्तों से दोना एवं पत्तल का निर्माण किया जा रहा है। करीब पांच लाख की लागत से यहां पर मशीन लगाई गई हैं जिनमें अलग-अलग साइज की थाली, कटोरी, प्लेट तैयार की जा रही है। वर्तमान में करीब 10 से 15 लोगों को इस यूनिट में रोजगार मिला है। वहीं करीब एक सैकड़ा लोगों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध हुए है जो यहां पेड़ के पत्ते लेकर पहुंचते हैं। वन विभाग द्वारा बाकायदा सभी का कार्ड बनाया गया है और जितनी तादाद में वह पत्ते लेकर आते हैं उसकी एंट्री उनके कार्ड में की जाती है और इन सभी लोगों को वन विभाग द्वारा भुगतान भी किया जाने लगा है। वन विभाग की यह सराहनीय पहल लोगों के लिए रोजगार लेकर आई है। डीएफओ का कहना है कि अगर निर्मित सामग्री की मांग बढ़ती है तो यूनिट की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है जिससे और लोगों को भी रोजगार मिलेगा।Posted By: Nai Dunia News Network
Source: Dainik Jagran June 01, 2022 23:52 UTC