अपवर्क (Upwork) एक फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है, जो प्रोफेशनल्स को दुनियाभर के ग्राहकों के साथ रिमोटली काम करने की इजाजत देता है। इसमें ऐसी कंपनियां भी शामिल हैं जो बाद में फुल-टाइम जॉब भी देती हैं। वैसे तो ये प्लेटफॉर्म जॉब ढूंढने के लिए पूरी तरह से फ्री है, लेकिन वर्कर की होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा ये फीस के तौर पर लेता है। दुबई की जॉब्स यहां भी ढूंढी जा सकती है। (Pexels)रिमोटओके (RemoteOK) पर आपको दुबई के स्टार्टअप्स से लेकर बड़ी कंपनियों की रिमोट जॉब्स मिल जाएंगी। इस प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए कोई फीस भी नहीं देनी है। यहां पर ज्यादातर कंपनियां दुबई के लिए जॉब ऑफर करती हैं। इन जॉब्स के लिए लाखों रुपये महीने की सैलरी भी दी जा रही है। डेटा साइंस और ग्रोथ मार्केटिंग की जॉब के लिए ये प्लेटफॉर्म काफी अच्छा है। (remoteok.com)वी वर्क रिमोटली (We Work Remotely) रिमोट जॉब ढूंढने के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह की कोई फीस भी नहीं देनी पड़ती है। ये प्लेटफॉर्म इस तरह तैयार किया गया है कि इस पर सिर्फ वही कंपनियां जॉब पोस्ट करती हैं, जिन्हें रिमोट वर्कर्स की जरूरत है। टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्ट और डिजिटल फील्ड से जुड़ी जॉब्स आप इस पर ढूंढ सकते हैं। (Pexels)फ्लेक्सजॉब (FlexJobs) रिमोट, हाइब्रिड और फ्लेक्सिबल जॉब्स ढूंढने के लिए एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है। अन्य जॉब पोर्टल के बजाय फ्लेक्सजॉब पेड मॉडल है, जिसका मतलब है कि अगर किसी को इस प्लेटफॉर्म पर नौकरी ढूंढनी है, तो पहले उसे फीस देनी होगी। ये फीस हर महीने दी जा सकती है या फिर सालाना सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। दुबई की कंपनियां भी इस पर जॉब पोस्ट करती हैं। (flexjobs.com)दुबई में रिमोट जॉब ढूंढने के लिए लिंक्डइन भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म पर है। इसे भी बिना कोई पैसा दिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आप कनेक्शन बना सकते हैं, लोगों से रेफरल ले सकते हैं और नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी, कंसल्टिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स और प्रोडक्ट मैनेजमेंट से जुड़ी कई सारी कंपनियां रिमोट जॉब्स की वैकेंसी इस पर पोस्ट करती हैं। (Pexels)Bayt.com सिर्फ UAE का ही नहीं, बल्कि पूरे मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा जॉब प्लेटफॉर्म है। यहां पर सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरियों की वैकेंसी पोस्ट होती हैं। ये प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री है। आप यहां एडमिनिस्ट्रेशन, कस्टमर एक्सपीरियंस, डिजिटल मार्केटिंग, एचआर ऑपरेशन, फाइनेंस सपोर्ट जैसी रिमोट जॉब्स ढूंढ सकते हैं और उनके लिए अप्लाई भी कर सकते हैं। (bayt.com)
Source: Navbharat Times December 31, 2025 02:03 UTC