घर बैठे 48 घंटे में आनलाइन मिलेगी गोरखपुर में फिल्मों की शूटिंग की अनुमति - News Summed Up

घर बैठे 48 घंटे में आनलाइन मिलेगी गोरखपुर में फिल्मों की शूटिंग की अनुमति


गोरखपुर में तेजी से हो रहे विकास के कारण फिल्म इंडस्ट्री के लाेगों का रुझान भी इस ओर बढ़ रहा है। भोजपुरी फिल्म निर्देशकों के लिए यह पसंदीदा जगह बनती जा रही है। यहां शूटिंग के लिए अब ऑनलाइन अनुमति मिलेगी।गोरखपुर, जेएनएन। मुंबई में बैठे-बैठे ही फिल्मों निर्देशक गोरखपुर में फिल्मों की शूटिंग की अनुमति ले सकेंगे। इस दिशा में जिला प्रशासन की ओर से काफी पहले से तैयारी की जा रही थी। अब वेबसाइट तैयार कर ली गई है और आने वाले दो से तीन दिनों में इसे आनलाइन कर दिया जाएगा। इसके बाद इच्छुक लोग शूटिंग के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।जिला प्रशासन की ओर से तैयार की गई वेबसाइट, जल्द शुरू हो सकेगा आवेदनगोरखपुर में तेजी से हो रहे विकास के कारण फिल्म इंडस्ट्री के लाेगों का रुझान भी इस ओर बढ़ रहा है। भोजपुरी फिल्म निर्देशकों के लिए यह पसंदीदा जगह बनती जा रही है। आए दिन किसी न किसी फिल्म की शूटिंग होती रहती है। गोरखपुर सदर सांसद रविकशन शुक्ल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं और अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग यहां कराने के लिए उनकी ओर से प्रयास भी किया जा रहा है। सांसद ने फिल्म सिटी का प्रस्ताव भी दिया है लेकिन उससे पहले जिला प्रशासन शूटिंग के लिए ली जाने वाली अनुमति की जटिलताओं को कम करने में जुटी है।अनुमति लेने के लिए गोरखपुर आने की जरूरत नहींकरीब दो महीने पहले इस बात की योजना बनी कि अनुमति आनलाइन ही दे दी जाए। अब तक यहां आकर अनुमति लेनी होती है और अलग-अलग विभागों का चक्कर भी लगाना पड़ता है। पहले एक सप्ताह में अनुमति देने की योजना बनायी गई थी लेकिन जैसे-जैसे वेबसाइट तैयार होने लगी, इस समय सीमा को जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमति देने की समय सीमा 48 घंटे निर्धारित की गई है। अनुमति एडीएम सिटी की ओर से जारी की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से तैयार की गई वेबसाइट का नाम gorakhpurshoot.com है। जिलाधिकारी के अनुसार जल्द ही इसे आनलाइन कर दिया जाएगा।शूटिंग के लिए इन क्षेत्रों की है अधिक मांगशूटिंग के लिए रामगढ़ताल क्षेत्र की मांग अधिक है। हाल ही में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ एवं नायिका आम्रपाली दुबे ने रामगढ़ताल के किनारे बने जेटी पर शूटिंग की है। इसके अलावा तारामंडल, विंध्यवासिनी पार्क, अंबेडकर पार्क आदि स्थानों पर भी शूटिंग की जाती है। फिल्मकार शहर से बाहर भी जाने लगे हैं। चिड़ियाघर, साइंस म्यूजियम बन जाने के बाद इस क्षेत्र की मांग और बढ़ने वाली है।आनलाइन अनुमति देने के लिए वेबसाइट तैयार कर ली गई है, इसे जल्द ही आनलाइन कर दिया जाएगा। इसपर आवेदन कर कोई भी 48 घंटे के भीतर फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुमति ले सकेगा। उसे इसके लिए विभागों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। - के. विजयेंद्र पाण्डियन, जिलाधिकारी।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 24, 2020 05:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */