चंडीगढ़ में कोरोना: गुरुवार को 111 नए पॉजिटिव मिले, एक की मौत, 18+ के लिए वैक्सीन हुई खत्म, 10 जून को मिलेगी 1 लाख 20 हजार डोज - News Summed Up

चंडीगढ़ में कोरोना: गुरुवार को 111 नए पॉजिटिव मिले, एक की मौत, 18+ के लिए वैक्सीन हुई खत्म, 10 जून को मिलेगी 1 लाख 20 हजार डोज


Hindi NewsLocalChandigarhVaccine For 18+ Ends, 1 Lakh 20 Thousand Doses Will Be Available On 10th June; 111 Cases Registered On Thursday, 1 Deathचंडीगढ़ में कोरोना: गुरुवार को 111 नए पॉजिटिव मिले, एक की मौत, 18+ के लिए वैक्सीन हुई खत्म, 10 जून को मिलेगी 1 लाख 20 हजार डोजचंडीगढ़ 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकअब तक कुल 60399 इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 762 अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं गुरुवार को शहर में कुल 4 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।18 से 44 एज ग्रुप के लिए वैक्सीन 4 जून तक के बुक स्लाॅट के लिए बची है। वैक्सीन लगवाने वाले ज्यादा आ गए ताे इस एज ग्रुप के काेटे की वैक्सीन हेल्थ डिपार्टमेंट के पास अब नहीं है। अधिकारियाें की माने ताे 18 से 44 साल वाले लाेगाें के लिए वैक्सीन की अगली खेप 10 जून काे आएगी।अधिकारियों का कहना है कि 45 या इससे अधिक एजग्रुप के लाेगाें के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट के पास 90 हजार डाेज है। जब तक 18+ के लिए वैक्सीन नहीं आती, तब तक 45+ लाेगाें के लिए उपलब्ध वैक्सीन काे 18+ काे लगा दिया जाएगा। इस एजग्रुप में अभी तक करीब 50 हजार को वैक्सीन लग चुकी है। जबकि शहर में कुल 3 लाख 20 हजार लोग इस एजग्रुप में शामिल हैं।गुरुवार को कोरोना के 111 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 226 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 1 ने संक्रमण से दम तोड़ा है। नए मिले संक्रमितों में 48 पुरुष और 63 महिला है। वर्तमान में 1135 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 2775 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 1224 सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं। अब तक कुल 60399 इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 762 अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं गुरुवार को शहर में कुल 4 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2021 14:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */