इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज 24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम) का रेट 1 लाख 38 हजार रुपये से अधिक है. शुक्रवार, 26 दिसंबर को 22 कैरेट सोना ₹126368 प्रति 10 ग्राम था, जो आज ₹126555 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट सोमवारसुबह का रेट कितना महंगा? गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से अधिक होते हैं. बता दें IBJA की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है.
Source: NDTV December 29, 2025 09:42 UTC