छत्‍तीसगढ़ में आज 'अटल विकास यात्रा' को हरीझंडी दिखाएंगे अमित शाह - News Summed Up

छत्‍तीसगढ़ में आज 'अटल विकास यात्रा' को हरीझंडी दिखाएंगे अमित शाह


रायपुर, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को छत्तीसगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की 'अटल विकास यात्रा' को हरीझंडी दिखाएंगे। शाह के पहुंचने से यहां उनके कार्यक्रम पर सियासत गरमाने लगी है।अमित शाह बुधवार को पावन नगरी डोंगरगढ़ में मां बड़ी बमलेश्वरी की पूजा के बाद वहां की मिट्टी अटल कलश में भरेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अटल विकास रथ को हरी झंडी दिखाएंगे। विकास यात्रा जिन क्षेत्रों में पहुंचेगी वहां की मिट्टी अटल जी की मूर्ति बनाने के लिए एकत्र करने की योजना है। इस दौरान शाह डोंगरगढ़ में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि जब विकास यात्रा सरकारी है तो उसमें शाह का क्या काम? दरअसल, ये मुख्यमंत्री रमन सिंह की अटल विकास यात्रा का दूसरा चरण है। भाजपा अध्यक्ष सुबह 11:30 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के द्वारा डोगरगढ़ रवाना होंगे। अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मां बमलेश्वरी देवी की पूजा अर्चना व दर्शन करने के बाद दोपहर 12:30 बजे प्रज्ञागिरी मैदान कुरूभाठ डोंगरगढ़ पहुंच कर आम सभा को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर 03 बजे हेलीकॉप्टर से डोगरगढ़ से रवाना होकर रायपुर पहुंचेंगे जहां से वे शाम 04 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।बताया जा रहा है कि इस यात्रा के जरिए भाजपा का लक्ष्य राज्य में सरकार की तमाम सफलताओं को रेखांकित करना है। इसके बाद यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।By Tilak Raj


Source: Dainik Jagran September 05, 2018 03:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */