Hindi NewsLocalMpChhindwaraAfter Corona, Now There Is An Increased Risk Of Black Fungus, 15 Suspected Patients Of Black Fungus In Chhindwara! छिंदवाड़ा में ब्लैक फंगस ने बढ़ाई टेंशन: कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का बढ़ा खतरा, छिंदवाड़ा में ब्लैक फंगस के 15 संदिग्ध मरीज10 घंटे पहलेकॉपी लिंकसौसर के एक बुजुर्ग को कराया गया आइसोलेशन वार्ड में भर्तीग्रामीण क्षेत्रों में भी अब ब्लैक फंगस के मरीज मिलने लगे है। गुरुवार को सौंसर क्षेत्र में फंगस का एक नया मरीज मिला है। इसके बाद जिले में ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीजों की संख्या 15 हो चुकी है। इनमें से कितने मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है यह जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य महकमे के पास भी नहीं है। हालांकि 10 मरीजों का उपचार भोपाल में किया जा रहा है. जानकारी में बताया गया है कि सौंसर निवासी 51 वर्षीय बुजुर्ग कुछ दिनों पहले कोविड 19 संक्रमित हो गए थे जिनका उपचार चिकित्सालय में करवाया जा रहा था। संक्रमण से मुक्त होने के बाद कुछ दिनों पहले ही वह अपने घर पहुंचे थे कि उन्हे आंखों में खुजली, जलन व चहरे में लालपन की षिकायत होने लगी। दवाओं के बाद भी समस्या का समाधान ना होने पर मरीज को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस का संदिग्ध मानकर आईसोलेषन वार्ड में भर्ती करवाया है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के सैम्पल जांच के लिए पहुंचाए गए है। जांच रिपोर्ट के पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगा की मरीज किस बीमारी से पीडित है। हालांकि अभी मरीज में फंगस के लक्षण नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि फंगस से पीड़ित मरीजों को लगने वाला उपयोगी इंजेक्शन अब तक छिंदवाडा मेडिकल कॉलेज में पहुंचा ही नहीं है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के पास भी फंगस में उपयोग होने वाली दवाएं उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में मरीज का उपचार जिला अस्पताल में करना संभव नहीं है। इसी लिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मरीज को भी अन्य 10 मरीजों जैसा भोपाल रैफर कर दिया जाएगा।महिला की मौत पर अब भी चुप है विभागकुछ दिनों पहले छिंदवाडा निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत ब्लैक फंगस से भोपाल में होना बताया जा रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन इस बात पर अब तक चुपी साधे हुए है। वहीं बताया जा रहा है कि महिला फंगस से पीड़ित थी भी कि नहीं इस बात की जानकारी भी स्थानीय स्वास्थ्य महकमा आम नहीं करना चाह रहा है। जानकारी को पर्दे में क्यों रखा जा रहा है, इस बात का जवाब महकमे के अधिकारियों के पास ही है।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 05:48 UTC