8 /10 अंक 7: निर्णय में हानि उठानी पड़ सकती हैअहंकार और आत्मविश्वास में अंतर है, इसलिए आत्मविश्वास पर भरोसा रखें और अहंकार से बचें। आर्थिक मामलों पर ध्यान दें। आर्थिक निर्णय खुद से लेने पर लाभ है , पर किसी और के विचार से प्रभावित होकर लिए गए निर्णय में हानि उठानी पड़ सकती है। व्यक्तिगत अहं के कारण किसी पुराने संबंध में तकरार संभव है। इससे बचें। मेडिकल प्रफेशन से जुड़े लोगों को अनायास अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए शुभ समाचार प्राप्ति के योग बन रहे हैं। आर्थिक मामलों में अंतिम समय में लिए गए निर्णय से अनायास धन प्राप्ति के योग बना रहे हैं। व्यापारियों के लिए लाभ वाला सप्ताह साबित हो सकता है। प्रेम संबंधों और दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी। मांसपेशी से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है।उपाय – श्रीसूक्त का पाठ करें।
Source: Navbharat Times August 30, 2020 00:00 UTC