कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर में पिछले छह महीने से चल रही पाबंदियों का हवाला देते हुए सरकार से सवाल किया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि क्या हम अब भी लोकतंत्र हैं या नहीं. प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ''छह महीने हो चुके हैं तब से जम्मू-कश्मीर में दो पूर्व मुख्यमंत्री बिना किसी आरोप के कैद हैं और लाखों लोग पाबंदी में हैं. प्रियंका ने कहा, ''अब हम पूछ रहे हैं कि क्या हम अब भी लोकतंत्र में हैं या नहीं.'' पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था.सरकार का कहना है कि पाबंदियों में धीरे धीरे ढील दी जा रही है.
Source: NDTV February 05, 2020 07:18 UTC