जयपुर में फिर काल बनी थार: युवती को टक्कर मार बाइक सवार को कुचला, 3 दिन में 2 की गई जान - News Summed Up

जयपुर में फिर काल बनी थार: युवती को टक्कर मार बाइक सवार को कुचला, 3 दिन में 2 की गई जान


बीते तीन दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है, जब जयपुर में थार से कुचलकर किसी की जान गई है. जब जयंती बाज़ार सर्किल पर ब्लैक कलर की थार ने पहले एक युवती को टक्कर मारी और फिर एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया. एमिटी कॉलेज के छात्र हैं दोनोंथानाधिकारी हवा सिंह ने बताया कि थार को फतेहपुर का मनीष कुमार चला रहा था. घटना के बाद पुलिस ने पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि जयपुर के रामगंज की रहने वाली कुलसुम कॉलेज का फॉर्म भरकर पैदल घर लौट रही थी.


Source: NDTV January 24, 2026 15:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */