नई दिल्ली, आइएएनएस। मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि 2020 आइपीएल सत्र के लिए होने वाली नीलामी से पहले आयोजित हुए ट्रांसफर विंडो से फ्रेंचाइजी खुश है। वह इस बात को लेकर बहुत उत्साहित थे कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम में जसप्रीत बुमराह के साझेदार होंगे और यह जोड़ी टीम के लिए अच्छा करेगी।जयवर्धने ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय जेसन बेहरनडॉर्फ का ऑपरेशन था। हमें उनकी जगह नए खिलाड़ी को लाने की जरूरत थी। उन्होंने पिछले साल हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया और जब दिल्ली ने बोल्ट को हटाने का निर्णय लिया तब हमें लगा कि वह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं जो हमारी परिस्थितियों में विपक्षी टीम के लिए बहुत घातक हैं, खासकर जब वह बुमराह के साथ गेंदबाजी करेंगे।मुंबई को स्पिन गेंदबाज मयंक मार्कंडेय को छोड़ना पड़ा। जयवर्धने ने कहा कि जाहिर है कि हमने मयंक को जाने दिया क्योंकि हमें लगा कि वह दिल्ली के लिए कुछ मैच खेल सकते हैं और फिर हमें शेरफेन रदरफोर्ड को प्राप्त करने का मौका मिला जिसे हम एक बेहतरीन कौशल का खिलाड़ी मानते हैं। जयवर्धने ने कहा कि धवल कुलकर्णी एक अनुभवी गेंदबाज हैं, जिन्हें हमें टीम में शामिल करने की जरूरत थी। वह मुंबई के ही हैं इसलिए हमें उन्हें टीम में शामिल करने में कोई हिचक नहीं हुई। हमने कुछ क्षेत्रों को मजबूत किया है जो हमारे लिए महत्वपूर्ण थे और अब हम नीलामी के लिए उत्साहित हैं।मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह समेत कुल 10 खिलाड़ियों को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया। मुंबई ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है उनमें युवराज सिंह एडम मिल्ने, अल्जारी जोसेफ, बरिंदर सरां, बेन कटिंग, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, इविन लुइस, जेसन बेहरनडॉर्फ, पंकज जैसवाल, रसिख दार शामिल हैं।मुंबई इंडियंस टीम-मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, शेफरेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, लसित मलिंगा, मिशेल मैक्लेनाघन, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर।Posted By: Sanjay Savernअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran November 16, 2019 14:33 UTC